
सिकंदरपुर (बलिया)। सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के कर्मठ प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंशी बाजार के प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक के छात्र-छात्राओं ने सिकंदरपुर तहसील पहुंच कर तहसील परिसर की साफ-सफाई की। गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक आवाज पर ज्ञानकुंज परिवार ने जहाँ 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर विद्यालय परिसर की सफाई की वहीं गाँधी-शास्त्री के जन्मदिन पर सिकन्दरपुर तहसील पर पहुँचकर एक घष्टा श्रमदान किया और तहसील परिसर की सफाई की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय व उप प्रधानाचार्य शीला सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर 40 सदस्यीय टीम को तहसील सिकंदरपुर के लिए रवाना किया। गांधी जी की भूमिका मे कक्षा पाँच अ के अविनीत ने टीम का नेतृत्व किया। चिल्ड्रेन क्लब की इसीका शाहनी कक्षा पाँच ब तथा चिल्ड्रेन फोरम क्लब की विजय बालिका आँचल आठ द तथा सात अ के शुभम आर्य ने मुख्य भूमिका निभाई।

उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को इसिका और प्रगति पाँच ब तथा शौर्य व प्रिंस पांच अ ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की हाथ से बने चित्र भेंट किया। वहीं विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय और विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 देवेंद्र नाथ सिंह ने उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उमेश, लोकेश, ऋतु सिंह, सौरभ, नेहाल, रवि कुमार मौजूद रहे।

