
बलिया। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव प्राचीन सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर गुरुद्वारा रोड बलिया में संकीर्तन हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का पाठ, दिन भर भजन, कीर्तन के साथ मनाया गया। प्रभु का जन्म सुबह 7ः30 बजे मेष लग्न में मनाया गया। दिन भर भजन कीर्तन के पश्चात सायंकाल 7ः00 बजे महा आरती और उसके पश्चात भोग प्रसाद आदि का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन हनुमान मंदिर समिति व मंदिर पुजारी बृजेश कुमार पांडे की देख-रेख में संपन्न हुआ।

