
बेरूआरबारी (बलिया)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी पर कार्यरत स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बृजेश पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी पर तैनात समस्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वरुण ज्ञानेश्वर, डॉ एसके सिंह के साथ अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारियों द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह तथा फूल मालाओं के साथ विदा किया गया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि डॉ वरुण ज्ञानेश्वर ने श्री पांडे के कार्यकुशलता पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने नम आंखों से विदाई देते हुए कहा कि आपकी कमी हमेशा स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी को रहेगी। हमेशा आपने स्वास्थ्य केंद्र को एक परिवार की तरह समझा। विशिष्ट अतिथी डॉ पीके शुक्ला ने कहा की नौकरी में एक दिन सबको सेवानिवृत होना है लेकिन अच्छा कार्य करने वाले को भुला पाना काफी मुश्किल होता हैं।

विभाग में रहते हुए आप अपने मृदुल स्वभाव व अपने ईमानदारी पूर्वक कार्याे के बदौलत ही सबके दिलों पर राज किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सेवानिवृत्त होकर जा रहे प्रशासनिक ब्रजेश पाण्डेय ने रुधे गले से कहा की मेरे लिए इस तरह का शानदार विदाई समारोह आयोजन करने के लिए मैं आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। लेकिन मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आज इस कार्यालय में मेरा आखिरी दिन है। आप सभी के साथ काम करते हुए कब वर्षों बीत गये, पता ही नहीं चला। इस मौके पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह, बीना देवी, डॉ आरके श्रीवास्तव, नारायण जी, फार्मासिस्ट संघ जिलाध्यक्ष मलय पाण्डेय, अरुण कुमार, विनय यादव आदि लोग रहे। संचानल फार्मासिस्ट शशि भूषण सिंह ने किया।