
बांसडीह। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों की एक फार्मासिस्ट के साथ हुई मारपीट के बाद स्वास्थकर्मी हड़ताल पर है। लगातार तीसरे दिन रविवार को भी चिकित्साकर्मी हड़ताल पर है। हड़ताल से ओपीडी सहित सभी सेवाए प्रभावित है। कर्मचारी फार्मासिस्ट को न्याय दिलाने एवं आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े है। वहीं हड़ताल से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर आने वाले मरीज स्वास्थ सेवाए ठप होने से हलाकन है। इस हड़ताल से रविवार को मुख्य्मंत्री जन आरोग्य मेला भी प्रभावित रहा।
ये था मामला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसडीह पर बीते गुरुवार की देर रात एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा कर दिया। वहीं चिकित्सक ने अपने आवास के पीछे के दरवाजे से भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर तैनात एक फार्मासिस्ट भूपेंद्र को मरीज के तीमारदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। चिकित्सकांे ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी सूचना पर पहंुची पुलिस ने मामले को शांत करने के साथ ही शव को अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद अस्पताल कर्मियों ने शुक्रवार को ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा को ठप कर हड़ताल पर चले गए, मौके पर पहुंचे सीएमओ ने कर्मचारियों से वार्ता कर स्वास्थ सेवाए बहाल करवाए।

