रोशन जायसवाल


बलिया। जीबी हीरो एवं गोपाल जी हीरो के संयुक्त तत्वावधान में हीरो की बहुचर्चित स्कूटर जूम 110 सीसी का सफल लॉन्चिंग मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर खोरीपाकड़ और जीरा बस्ती एजेंसी पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएनबी बैंक के मुख्य प्रबंधक राहुल सिंह एवं आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधक प्रशांत कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी स्टाफ मिलकर केक काटकर एक दूसरे को बधाई भी दी। वहाँ उपस्थित जनों को जूम की खूबसूरती और खूबियों के बारे में यह जानकारी दी गई कि यह स्कूटर शक्तिशाली बीएस-6 अनुकूल इंजन के साथ आई 3 एस टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप सिस्टम) का फीचर नया डिजिटल स्पीडोमीटर ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के साथ और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्कूटर की टेक्निकल प्रोफाइल में नए आयाम के साथ ये स्कूटर वैरिएट्स-सीट ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क के रूम में पेश किया गया।

स्कूटर टर्न लेते हैं तो कार्नर वेंडिंग लाइट, बड़े और चैड़े टायर बेजोड़ चमक से अंधेरे में भी राइटर को साफ रोशनी से छोटे छोटे गड्ढे भी स्पष्ट रुप से दिखाई देते हैं, जिसमें राइटर को काफी सहूलियत और सुरक्षित महसूस करते हैं, जिसकी एक्स शोरूम कीमत एलएक्स सीट ड्रम का 68599- वीएक्स कास्ट ड्रम का-71799, जेड एक्स -कास्ट ड्रम का 76699 रू रखा गया है। कार्यकम के अंत में प्रदीप श्रीवास्तव व अनिल श्रीवास्तव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
