Ballia : हाई वोल्टेज तार ने ली एक की जान


नगरा (बलिया)।
गुरूवार देर सायं 8ः40 बजे स्थानीय बाजार के सिनेमाहाल के समीप मुख्य मार्ग किनारे 11000 बोल्ट के तार की करंट में आकर सह चालक ओमप्रकाश यादव 45 वर्ष पड़री (उसरहा) गंभीर रूप से झुलसकर ट्रक से नीचे गिर गया, जिसे आस-पास के लोगों ने पीएचसी नगरा ले गये जहाँ पर उपचार के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रसड़ा की तरफ से ट्रक बेल्थरा की तरफ जा रही थी। सिनेमाहाल के समीप ट्रक सड़क किनारे खड़ी कर चालक नीचे उतर गया। सह चालक ओमप्रकाश ट्रक में ही था कि उपर से जा रहा करंट की जद में आ गया जो ट्रक से नीचे गिर गया। चालक की मदद के लिए आए समाजिक कार्यकर्ताओं ने मुआवजे की मांग की है।

Leave a Comment