
रोशन जायसवाल
बलिया। होटल बलियांस में दो ऐसे रूम बने है जिसका ओपनिंग 15 अक्टूबर को होगा। वुडविला के नाम से जाने, जाने वाले नाम, दो एयर एसी कंडीशन रूम जो आकर्षण के केन्द्र बने हुए है। रूम के अंदर बेड, बैठने की उत्तम व्यवस्था, बाथरूम, लॉन, हरियाली से युक्त वुडविला बेहतरीन नजर आयेगा। सबसे अंतिम छोर में वुडविला के दो रूम जो पूरी तरह से लकड़ी से बने है। इस तरह के कमरेे अभी पूर्वांचल के एक मात्र बलिया के बलियांस होटल में देखने को मिलेगा। लिफ्ट के माध्यम से आप सीधे इस कमरे में पहुंचेंगे और होटल में सुबह का नाश्ता के साथ रूम चार्ज मेें शामिल होगा।

बेहतर सर्विस आपको उपलब्ध करायी जायेगी। लकड़ी के दो कमरों को देखने के लिए लोग एक बार जरूर पहुंच रहे है। चारों तरफ हरियाली और शुद्ध वातावरण मिलेगा। साफ-सफाई के मामले में इस होटल का कमरा बहुत ही बेहतरीन है। होटल के मैनेजर अनमोेल पाण्डेय ने बताया कि 9999 रूपये इस रूम के चार्ज है। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी स्थित फेफना में होटल बलियांस में ठहरने के लिए लोग बक्सर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बनारस, पटना, देवरिया आदि जनपदों से लोग आते हैै। होटल में एक बार जो लोग आते है वह बार-बार उसकी चर्चा करते है।
