
बच्चों को शिक्षण वर्ष 2022-23 में सर्वाेच्च अंक पाने वाले बच्चे पुरस्कृत
बेल्थरारोड। स्थानीय ब्लाक की खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य तय करने के बाद यदि संकल्पित भाव से परिश्रम हो तो सफलता मिलना तय है। बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि आप अपना लक्ष्य तय करें और फिर प्रयास करें। गुरु का स्तर भगवान से भी ऊपर माना गया है। चाहे वह मां, पिता व शिक्षक के रुप में ही क्यों न हो। कहा कि आज तो शिक्षा के लिए आधुनिक स्तर की सुविधाए उपलब्ध है। जब कि मैं सरकारी स्कूलों में पढ़कर अधिकारी के पद पर काम कर रही हूं। खण्ड विकास अधिकारी सिंह यहां सोमवार को सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव के बच्चों को शिक्षण वर्ष 2022-23 में सर्वाेच्च अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान करने के बाद मुख्य अतिथि के रुप में बोल रही थी। उन्होने बेटियों से निवेदन करते हुए कहा कि जीवन में कोई ऐसा कोई काम न करना, जिससे तुम्हारे माता-पिता को शर्मिन्दगी महसूस हो। कहा कि मैं बहुत खुश तब होती हूं जब कोई महिला लगन व मेहनत से अपना मुकाम हासिल कर लिया है।


कहा कि बच्चों को इस स्तर तक पहुंचाया कि वे पुरस्कार पाकर खुश हैं। मैं स्कूल की व्यवस्था देखकर बहुत खुश हूं। यदि मेरे लायक कोई सुविधा की आवश्यकता महसूश हो तो हम उसे पूरा करने का काम करेगें। स्कूल के प्रिंसिपल डा0 जे0आर0 मिश्र ने वार्षिक परीक्षा में सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समारोह में मौजूद उनके अभिभावकों सहित सहयोगी शिक्षक व शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि बच्चों की यह सफलता स्कूल ही नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन करेगी। खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह ने स्कूल के 100 अंक में 100 अंक प्राप्त करने वाले टापर बच्चों में यूकेजी (ए) के आकिफ अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी फरसाटार को प्रथम पुरस्कार, एलकेजी (बी) के शान्वी को द्वितीय तथा कक्षा 3 (ए) की प्रगति गोयल को तृतीय पुरस्कार में के रुप में लंच कीट, मोमेन्टो तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावे ताइक्वान्डो बेल्ट टेस्ट में सफल 19, विभिन्न भार वाहन में चार बच्चों में मो0 हमद शमीम को गोल्ड मेडल, तथा प्रिंस कुमार गोंड, अभिनव चन्द त्रिपाठी तथा विनीत कुमार को सिल्वर मेडल पाये जाने पर उन्हें भी प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों से सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर 167 सफल बच्चे पुरस्कृत किये गये। स्कूल की वाईस प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने सफल आयोजन के प्रति सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल योग्य छात्र-छात्राओं में बैष्णवी चौबे तथा आयुष गुप्ता सहित स्कूल की महिला टीचर संजीना मैम ने किया।
