
सिकन्दरपुर (बलिया)। बकाया पैसे को लेकर चल रहे विवाद में मनबढ़ ने लोहे के दाव (चापड़) से युवक और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये। पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी चंदन शर्मा पुत्र विश्वनाथ शर्मा ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुराने पैसे को लेकर मेरे ही मोहल्ला के निवासी नरेन्द्र उपाध्याय से कई दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार को करीब दस बजे के आस पास मैं अपने भाई मनोज शर्मा व भतीजा अंकित शर्मा पुत्र मनोज शर्मा (16 वर्ष) के साथ पुराने घर से बारा पन्नो स्थित नए मकान पर मोटरसाइकिल से जा रहा था। उसी दौरान पुराना पानी टँकी के पास स्थित पिंटू गुप्ता के मकान के पास आकर नरेन्द्र उपाध्याय ने मेरा रास्ता रोक कर मुझसे विवाद करने लगे। उसी दौरान अचानक उसने लोहे की दाब (चापड़) निकाल कर मेरी गर्दन पर वार कर दिया तथा मुझे बचाने आये मेरे भाई व भतीजे के सर पर दाब से मार दिया जिससे मेरे साथ ही उसे भी गम्भीर चोट लगी है। तहरीर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार के चालान कर दिया।