अरविंद पाठक


लालगंज। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार पंचायत भवन मुरारपट्टी पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों ने अपनी व्यथा खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी मृगेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मुरारपट्टी मुन्ना कुमार राम, कृषि अधिकारी ग्राम रोजगार सेवक मुरारपट्टी पंचायत सहायक निरंजन राम को गांव के विकास के लिए राशन, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन, आवास, नाली, खड़ंजा की समस्या से अवगत कराया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि गांव के विकास के पहल के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी लाभ से वंचित नहीं रहेगा।

राशन के दुकानदारों को उन्होंने बताया कि समय-समय पर शासन के निर्देश के तहत राशन का वितरण किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा बहू को बताया कि आप लोग अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करेंगे तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सभा के जगदीश राय, रतन कुमार पाठक, राजकुमार मिश्रा, हरे कृष्ण पांडे, अवधेश राय, शिवकुमार मिश्र, निर्मला शर्मा, कपिल शर्मा मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी ने सफाई कर्मियों को विशेष हिदायत दिया कि गांव के नाली खड़ंजा एवं फागिंग मशीन के द्वारा समय-समय पर दवाओं का छिड़काव करें।

