
बलिया। निकाय चुनाव में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के समाजवादी पार्टी के सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के सम्मान में सपा मैदान में है। चुनावी जनसंपर्क ताबड़तोड़ चल रहा है। नगर के काजीपुरा और गंगा के किनारे वजीरापुर में लक्ष्मण गुप्ता सैकड़ांे कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क किया और अपने लिए वोट मांगा। सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि जो विकास मैंने किया अबतक के इतिहास में किसी ने नहीं किया।


अब समय आ गया है कि विकास कि चर्चा करने का। कहा कि मेरे कार्यकाल में हर गली को जाने लायक बनवाया गया है जिस गली में कोई नहीं जाता है मेरे द्वारा उन सभी गलियों को बेहतर बनाया गया। चुनावी गलियारे में लक्ष्मण गुप्ता की चर्चा जमकर हो रही है।
