Ballia : मशरूम उत्पादन व विपणन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मनोज कुमार


बलिया।
जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 कल्पलता पांडेय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए 10 गांव में से ग्राम पंचायत भीखपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में महिलाओ हेतु समाज कार्य विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन व विपणन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित और महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता के लिए कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० संजीव (समाज कार्य विभाग) ने किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भीखपुर गांव की महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु जागरूक करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे में 25 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय की निदेशक शैक्षणिक डाॅ0 पुष्पा मिश्र के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम में डा0 प्रेमभूषण यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की देख-रेख में तेजस्वी सिंह, अर्चना, अनुप्रिया, शिप्रा श्रीवास्तव, सोनी यादव, प्रदीप गुप्ता, गौरव राय, प्रशांत उपाध्याय, विशाल यादव, नील शिवम सिंह, सूरज यादव, अमृतांशु अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे। संचालन छात्र हरीश यादव व धन्यवाद छात्र अमन कुमार गुप्ता ने किया।

इसे भी पढ़े -   ठंड लगने से अधेड़ की मौत

Leave a Comment