बलिया। उभांव थाना पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन चोरी की बाइक भी बरामद की है। तीनों बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली नरला चट्टी नहर पटरी स्थित ग्राम हल्दीरामपुर में तीन शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर चोरी की बाइक कहीं जाने के फिराक में है। पुलिस ने तत्काल उक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी कर तीनों को बदमाशों को धर दबोचा। पूछताछ में वाहन चोरों ने अपना नाम विनीत राजभर पुत्र रामानन्द राजभर निवासी मसुरिया थाना भीमपुरा, संजीव कुमार पुत्र बब्बन प्रसाद निवासी मकदूमपुर थाना उभांव और सन्नी गिरी पुत्र नन्दलाल गिरी निवासी सुरजीपुर थाना उभांव, बलिया बताया। चोरों के कब्जे से पुलिस ने तीन बाइक भी बरामद की। चोरों ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने तथा अपने साथियों के भौतिक लाभ के लिए विभिन्न जनपदों में मोटर साइकिलों की चोरी की वारदात करते हैं तथा उसे नाव के द्वारा सरयू नदी पार कराकर बिहार प्रान्त में बेचते है। बताया कि तीनों बाइक रसड़ा, सिकंदरपुर और वाराणसी से चोरी किया था। इसी दौरान मौका देखकर चोरों का एक साथ भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।