
बलिया। स्थानीय घनश्याम नगर स्थित अवध पब्लिक स्कूल पर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। विद्यालय के सह-निदेशक साकेत त्रिपाठी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा या हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जायेगा क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ का बहुत मुख्य पहलू है। प्रधानाचार्या छाया ने कहा कि पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करते है क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादन, और बारिश का स्रोत है।

प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है, जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की सहायक अध्यापिका मीनू गुप्ता ने कहा कि हमें अपनी नयी पीढ़ी को पेड़, प्रकृति और पर्यावरण का सम्मान करना सिखाना चाहिये। हमें अपने आस-पास नये पेड़-पौधों को लगाना चाहिये। इस तरह हम पेड़ों का बचाव कर सकते है और प्रकृति को जीवन के अनुकूल बना सकते है। गणेश गुप्त, बृजेश त्रिपाठी, निशा चौरसिया, शिवानी कुमारी, वेदांशी आदि उपस्थित रहें।