
बलिया। प्रकाश डायग्नोस्टिक सेंटर चैक सिनेमा रोड के तत्वावधान में डा. महेश्वर प्रसाद की 15वीं स्मृति में निरूशुल्क ब्लड एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आरडी दूबे ने किया। इसके पहले सीएमओ डा. जयंत कुमार ने डा. महेश्वर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डा. एके मिश्र, डा. आरपी सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, डा. वीरेन्द्र कुमार गुप्त, डा. पीके सिंह, डा. अमिता सिंह, आनंद सिंह, बब्बन यादव, अरूण कुमार गुप्त, नरेन्द्र कुमार सिंह, ठाकुर प्रसाद, सुनील परख, महेश प्रसाद, केदार जी, सत्यदेव प्रसाद, राजेश गुप्त, हीरा जी, पल्लू जायसवाल, मनोेज गुप्त आदि मौजूद रहे। श्रीप्रकाश गुप्त, श्याम प्रकाश गुप्त एवं शुभम प्रकाश गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया।

