
प्रेसवार्ता में दी जानकारी, 27 को आएंगे मंत्री नितिन गडकरी
बलिया। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का भूमिपूजन 27 फरवरी को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। साथ ही उसी दिन गाजीपुर से हाजीपुर तक सड़क के चैड़ीकरण कार्य का उद्घाटन भी केन्द्रीय मंत्री के हाथों होगा। उक्त बातें सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने रविवार को पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कही। सांसद श्री मस्त ने बताया कि भूमिपूजन का कार्यक्रम फेफना विधानसभा क्षेत्र के चितबड़ागांव में होगा। सांसद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के प्रयास से हर प्रकार के परिवहन के क्षेत्र में बलिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की लंबाई गाजीपुर से बिहार के रिविलगंज तक करीब 117 किमी होंगी। सांसद ने बताया कि पूरे आयोजन के संयोजक प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी होंगे। बताया कि बैरिया क्षेत्र के शिवपुर घाट पर गंगा नदी पर बन रहे पक्का पुल को आरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही बलिया-गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग से जोड़ने की स्वीकृति हो चुकी है। इसी प्रकार जनेश्वर मिश्र सेतु को भी बिहार की प्रमुख सड़क से जोड़ने की योजना है। सांसद ने कहा कि हैबतपुर से कदम चैराहा तक सड़क के चैड़ीकरण की स्वीकृति हो चुकी है। जल्द ही भूमि पूजन भी होगा। इससे शहर को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू मौजूद रहे।

