
नगरा। डायमण्ड क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में जनता इण्टर कालेज के प्रांगण मंे चल रहे नगरा डायमण्ड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मंे चैथे दिन बुधवार को जबलपुर की टीम ने भारी रनों के अन्तर से नगरा की टीम को हराकर अगले चक्र में अपना दावेदारी ठोक दिया है। पहली पारी के थानाध्यक्ष बृजेश सिंह व भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द नारायण सिंह के उद्घाटन के पश्चात खेलते हुए जबलपुर की टीम ने 15.4 ओभर 10 विकेट पर 121 रन की भारी भरकम स्कोर रखकर नगरा टीम को चुनौती दे दी। दूसरी पारी के समाजसेवी धर्मेश यादव के उद्घाटन के पश्चात नगरा की इण्डियन क्रिकेट एकेडमी ने आगे तो बढ़ी लेकिन 19 वें ओभर भी नहीं पार कर सकी और 77 रन पर ही सीमट गयी, इस तरह मैच जबलपुर ने जीत लिया। इस मौके पर आलोक शुक्ल, डा. संजय सिंह, गिरिश गोंड, अशोक सिंह, राजबहादुर सिंह अंशु, अब्दुल्ला शाह, समीम राइन, ओके जायसवाल, बशीर शाह, पिन्कू गुप्ता, धनपाल, अमित सिंह शप्पू, आदि मौजूद रहे। मैंन आफ द मैच जबलपुर के आदित्य को काशीनाथ जायसवाल ने पुरस्कृत किया।

