
जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरा रोड (बलिया)। छठ पर्व पर ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी के लिए भारी भीड़ होने के बाद भी रेलवे चौराहा से चौधरी चरण सिंह तिराहा मुख्य मार्ग पर पुलिस की सुस्ती के चलते ई रिक्शा व अन्य भारी वाहनों के मार्ग नही ंबदलने से वाहनों के नगर में प्रवेश करने के कारण नगर में लगे जाम से आमजन को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, पूरे दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर में भारी संख्या में ई रिक्शा वाहनों के प्रवेश के चलते विपरीत दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों को पास देते समय स्थिति और भी गंभीर हो जा रही है। जाम के चलते न सिर्फ स्वतंत्र और सुगम यातायात दुरुह बन गया है, बल्कि इससे राहगीरों की दुश्वारियां और भी बढ़ गई है। ठेले, खोमचे और दुकानों के सामने बैठकर समान व सब्जी बेचने वाले व सड़क के किनारे दुपहिया और चार पहिया वाहन खड़े रहने से जाम की स्थिति और गम्भीर बनी हुई है। ऐसे में विपरीत दिशाओं से सड़क पर आवागमन करने वाले वाहनों को पास देते समय जाम लग जा रहा है। खासतौर पर ट्रेन आते ही ई रिक्शा, ऑटो आदि के वजह से जाम की स्थित विकट हो जा रही है। हालात से वाकिफ होने के बावजूद अधिकारी संजीदा नहीं है और अभी तक ई रिक्शा अन्य चार पहिया वाहनों व साथ ही स्कूल के बड़े वाहनों के मार्ग को बाहर से होकर आने जाने का रूट नहीं बदले जाने से जाम से नगर कराह रहा है।