
नगरा। राष्ट्रीय नाई महासभा ब्लॉक इकाई नगरा के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जन्म जयंती मंगलवार को जनता इंटर कालेज के मैदान में समारोह के बीच मनाई गई। जयंती समारोह में वक्ताओं ने जननायक के आदर्शों को आत्मसात कर राजनीति में सक्रियता के साथ समाजसेवा का व्रत लेने की बात कही। समारोह का शुभारंभ रसड़ा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि एवं सीएसआईएल के एमडी रमेश सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमणि शर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की अच्छाइयों को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। किसानों, गरीबों शोषित, वंचितों के हकों के लिए जितना संघर्ष कर्पूरी ठाकुर ने किया है उतना किसी नेता ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि राजनीति से दूर रहकर समाज का विकास नहीं हो सकता। इसलिए स्वजातीय बन्धुओं को एक जुटता दिखानी होगी। विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने कहा कि हम सबको जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन से प्रेरणा लेकर आदर्शो को जीवन में आत्मसात करना चहिए। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद नंदवंशी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का सारा जीवन आजादी के पूर्व तथा आजादी के बाद भी संघर्ष में बीता, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। हमें कर्पूरी ठाकुर से सीख लेते हुए एकजुट रहकर सक्रिय राजनीति में भाग लेकर समाजसेवा का व्रत लेना चहिए। महिला जिलाध्यक्ष रीता शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामू ठाकुर, दिनेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, सुदामा ठाकुर, मुखराम, गुलाब चन्द ठाकुर सहित काफी संख्या में नाई समाज के लोग मौजूद रहे। संचालन नंद जी नंदा ने किया। आभार रामू ठाकुर ने व्यक्त किया।

