
रोशन जायसवाल
बलिया। ब्याहुत जायवाल कलवार महासभा शाखा बलिया के नवागत अध्यक्ष विजय बहादुर गुप्ता व महिला अध्यक्ष नामिता राजे का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश बबलू, हरीश्वर प्रसाद, अजय कुमार, राजकिशोर गुप्ता, दीवान प्रसाद, सुनील, कन्हैया, आन्नद अरिवन्द, दीना, संतोष, पवन, प्रेम गुप्ता, राजेश कुमार, राजू प्रसाद, घनश्याम, अरविन्द, राम प्रकाश, भूपेन्द्र, रवि, शम्भू, सुनीता, रीता, नीलम, उषा, प्रीति, पूनम व रमा ने बधाई दी। 11 सितम्बर को टाउन हाल में श्री बलभद्र पूजन व स्वजातीय सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवागत अध्यक्ष विजय बहादुर गुप्ता व नमिता राजे लगी हुई है।
