
बलिया। मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय में बालिकाओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एलबी रावत तथा निक्की यादव ब्लैक बेल्ट की देख-रेख में दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रो0 आर. एन. मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार के द्वारा बालिकाओं कों सशक्त बनाने के लिए सेल्फ डिफेन्स एवं कराटे कि प्रशिक्षण देना बहुत जरुरी है जो लड़कियां सिख कर अपनी आत्म सुरक्षा कर सके। इस दौरान उपस्थित रहे। इस दौरान प्रो0 निशा राघव सिंह डॉ0 अनिल सिंह, राजीव शुक्ला, कौशल पाण्डेय आदि मौजूद रहें।


