
बलिया। जिले के चर्चित पुलिस अधिकारी रहे केसी गोस्वामी को हरदोई का नया एसपी बनाया गया है। वैसे केसी गोस्वामी को आइपीएस मंे पदोन्नति के बाद हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। केसी गोस्वामी 2007 से लेकर 2009 तक बलिया में क्षेत्राधिकारी थे। उसके बाद 2013 से 2016 तक अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे। अब 2023 में शासन ने केसी गोस्वामी को एसपी बनाकर हरदोई का कमान सौंपा है।