
सिकन्दरपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत न्यू आजाद स्पोर्टिंग क्लब सिकिया के तत्वावधान में अंतरजनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खैराबाद और सिवान यूनाइटेड के बीच खेला गया। फाइनल मैच के उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय यादव व ज्ञानकुंज के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच में कांटे के मुकाबले के बीच खैराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के पहले हाफ में ही सिवान यूनाइटेड पर एक गोल दाग कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली। दूसरे हाफ के शुरू में ही दूसरा गोल मारकर दो गोल से बढ़त बना लिया। शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी सिवान यूनाइटेड की टीम ने कड़ा मुकाबला करते हुए खेल के अंत तक खैराबाद के खिलाफ गोल नहीं मार सकी। इस तरह कड़े संघर्ष के बीच खैराबाद की टीम ने कप पर अपना कब्जा जमा लिया। रेफरी की भूमिका तरुण प्रकाश, राजू अंसारी व अनिल यादव ने निभाया और कमेंटेटर की भूमिका में विभूति सिंह, उमेश चन्द्र सिंह और डॉ. सनाउल्लाह रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि फुटबॉल जैसे खेल दिन पर दिन अपनी साख खोते जा रहे हैं। ऐसे में न्यू आजाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करना काबिले तारीफ है। दोनों ही टीम के द्वारा बहुत ही बहादुरी के साथ मैच खेला गया। साथ ही दोनों ही टीमांे का उज्ज्वल भविष्य का कामना किया। इस मौके पर गजेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रबंधक देवेन्द्र नाथ सिंह, पप्पू राय, मन्टु सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, डिम्पल सिंह, पिंकू सिंह, नथुनी यादव, सहित हजारों की संख्या मंे खेल प्रेमी मौजूद रहें।

