
बलिया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 21 फरवरी को प्लेसमेंट डे के अवसर पर राजकीय आई०टी०आई० रामपुर में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में निम्नलिखित कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है। इन कम्पनियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 1000 से अधिक पदों पर भर्ती किया जायेगा, जिसमें सुजुकी मोटर प्रा०लि0, उम्र 18 से 40 वेतन- 19000, योग्यता 10वीं, 12वीं आईटीआई, लाबा इण्टरनेशनल प्रा० लि०, उम्र 18 से 25, वेतन 10000, योग्यता 10वीं, 12वीं आईटीआई, डिक्सन इण्डिया लि० उम्र 18 से 25, वेतन-12000, योग्यता 10वीं 12वीं आईटीआई, हैलडेक्स इण्डिया प्रा0 लि० उम्र 18 से 22, वेतन 13500, योग्यता 10वीं 12वीं आईटीआई, दाना आनन्द इण्डिया प्रा०लि० उम्र 18 से 22 वेतन 14500, योग्यता 10वीं 12वीं आईटीआई, मुंजल सोवा प्रा०लि0 उम्र 18 से 28, वेतन 10700, योग्यता 10वीं 12वीं आईटीआई एवं युनाइटेड आफिस सिस्टम प्रा० लि० उम्र 18 से 28, वेतन 10700, योग्यता 10वीं 12वीं आईटीआई अनिवार्य है।

