
सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील सिकंदरपुर के बाहर वकीलों ने गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया हालाकि मौके पर मौजूद पुलिस व थानाध्यक्ष दिनेश पाठक द्वारा पुतले को बुझा दिया गया। हापुड़ में हुई वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर वकील तहसील परिसर में लगातार 20 सितंबर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पुतला जलाने का यह कार्यक्रम बार काउंसिल की ओर से पहले से ही निर्धारित किया गया था। इसी क्रम में आज वह उग्र होकर और प्रदेश सरकार मुर्दाबाद, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन लागू करने जैसे नारेबाजी करते हुए जमकर नारेबाजी की।
वकीलों ने कहा अन्याय कर रही सरकार
सिकंदरपुर तहसील में प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा, यह सरकार हमारे अधिकारों का हनन कर रही है। वकीलों के साथ अन्याय हो रहा है। अधिवक्ता अवनी कुमार पांडेय ने कहा, हापुड़ में वकीलों को लाठी से जानवारों की तरह पीटा जा रहा था। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है लेकिन यहां पुलिस लोगों को पीट रही है। उन्होंने कहा, जिस तरह से राजस्थान में एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी इस एक्ट को लागू किया जाना चाहिए। विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि हापुड़ में हुई घटना में जिलाधिकारी पर भी अभियोग पंजीकृत किया गया है। ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है।