
रोशन जायसवाल
बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के लार गांव के माटी के लाल देश के लिए शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के गांव योगेश्वर सिंह की टीम पहुंची और शहीद अंशुमान सिंह के चित्र पर पुष्पाँजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। वहीं योगेश्वर सिंह ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की सहादत को कभी नहीं भूलने की बात कही। कहा कि अब यह गांव शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के नाम से पूरे देश में जाना जायेगा। उन्होंने कहा कि मैं भी सैनिक स्कूल में पढ़ा हूँ और मैं समझ सकता हूँ देश की सीमा पर देश की रक्षा के लिए तैनात सेना के जवान अपने देश के लिए रक्षा के दुश्मन के सामने सीना तान के खड़े रहते है। आज हमारे देश के बीच कैप्टन अंशुमान सिंह नहीं है लेकिन उनकी यादें हमेशा जिन्दा रहेंगी।


