
बलिया। उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार दिनांक 9 नवंबर 2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय चितबड़ागांव के प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद (अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बलिया) के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक प्रो० धर्मात्मानंद, महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषारनंद और महाविद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार श्रीवास्तव, अध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह यादव, डॉ० मोहम्मद शौकत खान एवं कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० हंसराज तिवारी एडवोकेट पैनलायर भी उपस्थित थे। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को बैज लगाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया।