Ballia : दूध के केन में मिली शराब, एक गिरफ्तार

बलिया। स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक दो पहिया वाहन पर दो दूध के केन में 186 पाउच कुल 33 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को छिपाकर ले जाते समय बरामद किया गया है। वहीं एक अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दूध वाले केन में अग्रेजी शराब के पाउच लेकर मोटरसाइकिल से विहार जाने वाला है। इस सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र पुल पर चेकिंग की जाने लगी कि थोड़ी देर में जनेश्वर मिश्र सेतु के तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक तेज गति से आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागना चाहा लेकिन पुलिस ने उस धर दबोचा। तलाशी में दूध वाले केन में छिपाकर रखे गये 186 पाउच कुल 33 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सुनील पाण्डेय पुत्र भरत पाण्डेय निवासी नियाजीपुर थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार बताया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

Leave a Comment