
ऐसे नेक कार्य के लिए लोगों ने खूब की प्रसंशा
नगरा। माली समाज के गरीब परिवार की बेटी के हाथ पीले करने में आ रही समस्याओं को माली विकास मंच ने सहयोग कर दूर करने को अपनी प्रतिज्ञा के क्रम में नगरा प्राचीन दुर्गा मंदिर पर एक गरीब परिवार की बेटी की शादी साजो सामान के साथ धूम-धाम से कराया। नगर पंचायत कस्बा में एक परिवार को खर्चा चलाने में भी काफी दिक्कतों से गुजर बसर कर रहा है, जिनका खर्चा भी भगवान भरोसे चलता है। इस परिवार की बेटी की किसी तरह शादी तो तय हो गई, लेकिन व्यवस्था के अभाव में शादी नहीं हो पा रही थी। जब इसकी खबर माली विकास मंच के पदाधिकारियों को पता चला तो वे बिटिया के शादी लिए जनमानस से सहयोग राशि इक्ट्ठा कर शादी को धूम-धाम से करवाने को ठान लिया। इसके सदस्य उमाशंकर सैनी ने कहा कि ऐसे गरीब-वंचितों के लिए वे पहले से ही अपना सहयोग देते आ रहे है और जितना सामर्थ्य हो सकेगा वे हमेशा अपना सहयोग देते रहेंगे। इस मौके पर चंद्रशेखर माली, शिव माली, कन्हैया माली, कृपा शंकर माली आदि मौजूद रहे।

