
नगरा (बलिया)। मणिपुर राज्य में हो रही हिंसा एवं महिला उत्पीड़न के खिलाफ बहुजन समाज नायक संगठन द्वारा सांयकाल नगरा बाजार में जनाक्रोश मार्च निकाला गया। जनाक्रोश मार्च अतिथि गृह से आरंभ होकर पूरे बाजार का भ्रमण करने के बाद पृथ्वीराज चौहान प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त हो गया। जनाक्रोश मार्च में शामिल युवा मणिपुर सरकार शर्म करो, मणिपुर में हिंसा बंद करो लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे। मार्च में डॉ अवैस असगर हाशमी, कमलेश कुमार, जितेंद्र भारती, राजू राज सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।