
बलिया। धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में दुकानें सज गई हैं। गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति से लेकर पटाखे, झालर, दीये से बाजार पट गए हैं। दीवाली को लेकर अभी से ही गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति व अन्य समान की खरीदारी भी शुरू हो गई है। पटाखा कारोबारी भी नए-नए वैरायटी के पटाखे लेकर बाजार में आए हैं। चाइनीज पटाखे बाजार में पहले की अपेक्षा कम दिख रहे है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार मिट्टी के दीयों से बाजार पटा हुआ है। चौक-स्टेशन रोड, चौक सहित अन्य जगहों पर 50 से लेकर पांच सौ रुपये तक की गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति बिक रही है। कारीगरों के चेहरे पर मुस्कान भी देखी जा रही है। दुकानदार स्थानीय स्तर पर बनी मूर्ति के अलावा चुनार समेत अन्य दूसरे शहरों से मूर्ति लाकर बेच रहे हैं।