
10वीं और 12वीं के स्कूल के टापरों को मिला सम्मान
छात्र-छात्राओं का बढ़ाया उत्साह, लक्ष्य हासिल करने के लिए किया प्रेरित
बलिया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि जीवन का लक्ष्य एक होना चाहिए, वो भी एक बड़ा लक्ष्य हो, लक्ष्य को लेकर विचलित न हों, सही लक्ष्य निर्धारित करें, इसके बाद लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक दीजिए। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल ने कहा था कि नींद में आने वाले सपने नहीं होते, सपने वो होते हैं जो नींद नहीं आने दें। जीवन में आराम सभी को अच्छा लगता है, लेकिन इसको त्यागने के बाद ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। यदि आप कठिन परिश्रम करते हैं तो लक्ष्य हासिल करने से कोई ताकत आपको नहीं रोक सकती। अपनी सोच को सकारात्मक रखें।

इस जिले की मिट्टी काफी उर्वरा है। देश-विदेश के टॉप पदों पर यहां के लोग हैं ये मुझे यहां आने के बाद पता चला है। जिलाधिकारी ने थॉमस ऐल्वा एडीसन का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। स्कूल से उन्हें निकाल दिया गया था, लेकिन उनकी मां ने उन्हें पढ़ाया। उनके अंदर सकारात्मक सोच भरी। नतीजा ये हुआ कि एडीसन आगे चलकर महान आविष्कारक बने। इस उदाहरण से उन्होंने अभिभावकों को भी उनकी जिम्मेदारी समझाई। यह मायने नहीं रखता कि आप किस जाति, धर्म या वर्ग के हैं। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, अभी से अनुशासित होकर मेहनत करेंगे तो आपका भविष्य बेहतर होगा। आपने जो लक्ष्य सोचा है उसे अवश्य प्राप्त करेंगे। एसपी एस आनंद ने कहा कि कोई किसी की कॉपी न करे। जिसमें रुचि हो उसी में आगे बढ़ने का प्रयास करें।

उचित मार्गदर्शन के लिए अपने गुरु और अभिभावकों से सलाह लें। वीसी प्रो. संजीत कुमार ने बच्चों को अच्छी तरीके से मोटिवेट किया। बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के साथ जीवन में अच्छा नागरिक बनने और संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत करने करने की सलाह दी। अभिभावकों को उनकी जिम्मेदारी भी समझाई।

बलिया के टापर एक दिन देश का नाम करेंगे रोशन
जदयू के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने कहा कि 10वीं और 12वीं टॉप करना सफलता की पहली सीढ़ी है। यहां से संभल कर आगे बढ़ना है। विद्या ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसपी एस आनंद, जेएनसीयू के वीसी प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जदयू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर शहर के टाउन हाल स्थित बापू भवन में समारोह का उद्घाटन किया। जिले के टॉपरों के अलावा यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई के 10वीं और 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अवार्ड पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।
बोले बलिया एसपी एस आनंद
उद्योगपतियों के बच्चे ही आईएसएस और आईपीएस नहीं बनते हैं। ज्यादातर आईएएस और आईपीएस मध्यमवर्गीय परिवार से ही होते हैं। असफलता को लेकर कभी घबराना नहीं चाहिए। मन लगाकर पढ़ाई करें। अपने आप को सकारात्मक रखें। मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। लक्ष्य के प्रति संवेदनशील रहिए। सफलता कोई एक दिन की मेहतन का परिणाम नहीं है। यह क्रमबद्ध और सुनियोजित तरीके से की गई मेहनत का प्रतिफल है।