
बलिया। प्रतिष्ठित दवा व्यापारी और भाजपा प्रत्याशी सन्तकुमार उर्फ मिठाई लाल के नगर पालिका बलिया के अध्यक्ष पद पर भारी मतों से विजयी होने पर दवा व्यापारियों हर्ष का माहौल है। साथ ही बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बलिया के तत्वावधान मे दवा मार्केट मे एक दूसरे को आपस मे मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त की गयी। दवा व्यापारियों ने कहा कि संत कुमार के चेयरमैन बनने से अब नगरपालिका विकास की राह पर होगा।


इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, राजेश, अखिलेश, हिरू, बिरू, सतीश, राजकिशोर, अजित, राजेन्द्र, श्याम बहादुर, जनार्दन वर्मा, संजय, धनन्जय आदि सैकड़ो दवा व्यापारी मौजूद रहे। अध्यक्षता आनन्द सिंह एवं संचालन बब्बन यादव ने किया।
