
बलिया। एसपी राजकरन नय्यर के निर्देश के क्रम में ओकडेनगंज पुलिस चौकी परिसर में शबे बरात और होली त्योहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक की गयी। शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों त्यौहारों में आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाए। साथ ही लोगांे से अपील किया की आपसी सौहार्द बनाए रखें और एक दूसरे से भाईचारा बनाए रखें। आप सभी इस वर्ष भी त्यौहार धूम-धाम से मनाएं। इस दौरान खुले तौर पर डीजे का प्रयोग न करें, पकड़े जाने पर कार्रवाई निश्चित है। शराब पीकर रोड पर आतंक मचाने वाले को बक्शा नहीं जायेगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को त्यौहार की तरह मनाए, ताकि एकता बनी रहे तभी आप का त्यौहार सकुशल संपन्न होगा। होली से एक दिवस पूर्व शबे बरात है उस दिन सभी मुसलमान भाई मस्जिदों में बैठकर इबादत करते हैं इसके अलावा सभी कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों पर अगरबत्ती, मोमबत्ती इतवार फूल डाल कर इबादत करते हैं, उस दिन प्रातः काल से यह प्रक्रिया चलती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान देना है सबे बारात के रात्रि में पहले होलिका दहन होता है। होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो ताकि एकता बना रहे। इस दौरान ओकडेनगंज चौकी प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी, चंद्रशेखर नगर चौकी प्रभारी परमात्मानंद, शिवपुर दियर चौकी इंचार्ज रामाशंकर, जपलिनगंज चौकी प्रभारी वरुण कुमार राकेश, चौकी प्रभारी राजू, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक अहमद नदीम, विद्युत विभाग के जेई सुरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अफसर आलम, वरिष्ट समाजसेवी रघुनाथ सिंह, मनोज सिंह, संजय पांडे, असगर अली वरिष्ठ पत्रकार हसन खान वरिष्ठ पत्रकार शमशाद कुरैशी, सरिता सिंह, चंदन पाठक, शिव शरण श्रीवास्तव, हरिवंश कुमार पत्रकार के साथ अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

