
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में सोमवार को ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता एवं मुख्य अतिथि प्रो. मंजू सिंह, राज्य संपर्क अधिकारी, एनएसएस ने अमृत कलश में मिट्टी भरी। इस मिट्टी को संस्कृति मंत्रालय को सौंपा जाएगा, कहा कि पूरे देश से इकट्ठा की गयी मिट्टी के साथ इसे मिलाकर एक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में देश के प्रति प्रेम, सम्मान और गौरव का बोध जागेगा।

कहा कि आत्मा की आवाज़ सब तक पहुंचती है और सामूहिक प्रयत्नों से ही नए समाज का निर्माण होता है। जननायक की धरती से कितने जननायक निकलेंगे यह समय बताएगा। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि संसाधनों की कमी भले ही हो हम लोगों में ऊर्जा बहुत है। काम में छोटा- बड़ा कुछ नहीं होता, उत्साह से काम होता है। विश्वविद्यालय का विकास किसी भी प्रकार हो, यही मेरा उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ. अजय चौबे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. विजय शंकर पाण्डेय, डॉ. सरिता पाण्डेय आदि प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।