
रोशन जायसवाल
मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास पर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का माल्देपुर में बनेगा कट
बलिया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ ही नहीं दिल्ली आदि कहीं भी जाने के लिए जनपद के लोग सीधे बलिया से ही एक्सप्रेस वे पर चढ़ सकेंगे। जी हां प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को माल्देपुर में जोड़ने की स्वीकृति दे दी है। इसको लेकर परिवहन मंत्री को जमकर बधाई मिल रही है बताना लाजिमी है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बलिया से जोड़ने के लिए मांझी से बाराचवर तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण होना है। इसके लिए टेंडर व जमीन खरीदने आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

ऐसे में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से बलिया में कट देने की मांग बलिया वासी लगातार कर रहे थे। इसे देखते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया था और बलिया के भगौलिक स्थिति से अवगत कराते हुए केंद्रीय मंत्री से बलिया को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए माल्देपुर में कट देकर उसे माल्देपुर से कदम चौराहा तक बन रहे फोरलेन से जोड़ने का अनुरोध किया था मंत्री के पहल पर केंद्रीय मंत्री ने स्वीकृति दे दी हैं। और टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ऐसे में इसके बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी तो लोग यहीं से सीधे एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के बाद लखनऊ व दिल्ली आदि कहीं भी जा सकेंगे।
शहर को जाम के झाम से मिलेंगी निजात
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चंद्रशेखर ने बहुत पहले बात करें 23 वर्ष पूर्व माल्देपुर मोड़ से शहर के बाहर बाहर एक बाईपास निर्माण कराने के लिए बकायदे शिलान्यास तत्कालीन राज्यपाल सूरजभान से कराया था, लेकिन वह बाईपास किसी कारण नहीं बन पाया, जिसके कारण आज के समय मंे मालदेपुर से कदमतर तक मार्ग सुबह से देर शाम तक बड़े वाहनों से जाम लगा रहता है, अब इस समस्या का समाधान होने जा रहा है। हालांकि अभी इसमें बहुत समय लगेगा लेकिन बनेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलियावासियों के डिमांड को पूरा करते हुए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वें मालदेपुर मे कट बनाकर जोड़ने की तैयारी मे है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी हरी झंडी भी दे दी है बहुत जल्द काम भी लगेगा।