
सिकंदरपुर। बेल्थरा मार्ग पर स्थित धोबहा शहीद बाबा के मजार के समीप द फिटनेस फस्ट लेडीज एंड जेंट्स मल्टी जिम का उद्घाटन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी हमेशा से युवाओं को प्रोत्साहित करते आये हैं। जिस तरह से खेलों इंडिया मोमेंट और फिट इंडिया मोमेंट चल रहा है। इस मोमेंट का सिकन्दरपुर के साथियों ने सहयोग किया है, वाकई में काबिले तारीफ है। कुछ दिन पहले सिकंदरपुर के विधायक के द्वारा बबुआ कहने के सवाल पर कहा कि आज भारत युवा देश बन चुका है और युवाओं को आगे बढ़ने से समाजवादी पार्टी बौखला गयी है। अब उनको युवा बबुआ नजर आ रहे हैं। वहीं पत्रकारों द्वारा जब सिकंदरपुर के विधायक द्वारा एक होमगार्ड का ट्रांसफर नहीं करा सकते हैं आप कहा गया इस सवाल के जबाब में कहा कि इससे यह सिद्ध होता है कि समाजवादी पार्टी के लोग सिर्फ थानों की दलाली करते थे। वे लोग केवल होमगार्ड, व सिपाही के ट्रांसफर पोस्टिंग करने में व्यस्त रहते थे। समाजवादी पार्टी विकास के बारे में नहीं बात कर सकती है। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, जयराम पांडे, नीरज सोनी, राकेश गुप्ता, हरि भगवान चैबे, प्रयाग चैहान, अक्षय लाल यादव, बैजनाथ पांडे, ओम शंकर राय आदि मौजूद रहे।

