
बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार निषिध श्रीवास्तव नीशु के समर्थन में विधायक उमाशंकर सिंह चुनावी मैदान में कूद चुके है। विधायक उमाशंकर सिंह ने जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा के माध्यम सेे लोगों को बसपा प्रत्याशी ो जिताने की अपील की। इस दौरान विधायक ने नगर के विकास के लिये वायदे किये। उन्होंने बसपा प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव नीशु को नगर पालिका का चेयरमैन बनाने के लिये जनता से अपील की। विधायक उमाशंकर सिंह ने कदम चौराहा और काजीपुरा में निषिध श्रीवास्तव निशु के समर्थक में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क किया। इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव निशु ने कहा कि चेयरमैन बनते ही शहर की सारी समस्याओं का समाधान करूंगा। शहर को जलजमाव से मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

