
रसड़ा (बलिया)। आदर्श नगर पालिका परिषद के कार्यालय में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के सदन के नेता रसड़ा विधानसभा के विधायक उमाशंकर सिंह का जन्मदिन आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय में चैयरमेन विनय शंकर जायसवाल, उमाशंकर सिंह के छोटे भाई रमेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर मनाया गया और एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने विधायक उमाशंकर सिंह की दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि रसड़ा विधानसभा के क्षेत्र के ऐसे विधायक हैं जो दबे कूचे गरीबों के मसीहा के रूप में काम करते हैं जब भी किसी की आवश्यकता पड़ता है वह मौके पर बराबर खड़े रहते हैं मैं उनके जीवन की दीर्घायु होने की कामना करता हूं, ईश्वर उनको स्वास्थ के साथ-साथ शक्तिशाली बनाए रखें। इस मौके पर अशोक कुमार जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, अजय कुमार, मोनू जायसवाल, नसीम अहमद, मान सिंह, श्रवण कुमार, प्रदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, सुधीर सिंह, नंदलाल वर्मा, खुर्शीद अहमद, धनु ,मिंटू जायसवाल सहित सभासद एवं कर्मचारी मौजूद रहे।