
हुआ जोरदार स्वागत
रोशन जायसवाल
बलिया। जिले में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित मेरी माटी मेरा दश कार्यक्रम मंे शामिल होने पहुंचे भाजपा के एमएलसी सुभाष यदुवंश जो भाजपा के प्रदेश महामंत्री भी है। वे बैरिया में आयोजित कार्यक्रम मंे पार्टी की तरफ से आमंत्रित थे। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वह सीधे सेनानी गुलाब नगर में घनश्याम दास जौहरी के घर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। श्री यदुवंश ने कहा कि बलिया का इतिहास बहुत पुराना है यदि इस इतिहास को बार-बार पढ़ा जाये तो शरीर में ऊर्जा बढ़ती है। देश की आजादी मंे बलिया का बहुत बढ़ा योगदान रहा है।

आज उसी की देन है कि बलिया पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है और कई लाख नौजवानों को रोजगार भी मिला है। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं गांव से लेकर शहर तक प्रत्येक घरों तक पहुंचे रही है। मेरी माटी मेरा देश बलिया में पूरी तरह से सफल रहा।

वहीं घनश्याम दास जौहरी ने कहा कि सुभाष यदुवंश का नाम भाजपा में बड़ा नाम है। आज बलिया में वह पधारे है यह हमारे और पार्टी के लिए सौभाग्य की बात हैे। इस अवसर पर सुरजीत सिंह परमार, हेमन्त पाठक, अखिल आनन्द चतुर्वेदी, दीलिप यादव, राजू सिंह, अनिल सिंह, हर्ष नारायण सिंह, अमिताभ श्रीवास्तव, ऋषिकेश भट्ट, रवि सोनी, राकेश सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह, अजय यादव व विश्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
