
रसड़ा। स्थानीय कस्बा के हॉस्पिटल रोड स्थित गुप्ता कटरा के अंदर शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी में मोबाइल की दुकान में लाखों के मोबाइल तथा उसके उपकरण जलकर राख हो गये। पीड़िता ने इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है, पुलिस छानबीन में जुट गयी। कस्बा हॉस्पिटल रोड निवासी रवि गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता शनिवार को अपने मोबाइल की दुकान बंद कर घर के अंदर सोने चले गए। शनिवार की आधी रात को दुकान में विद्युत से शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग पकड़ लिया आग इतना तेज लपटों में दुकान को चपेट में ले लिया, देखते ही देखते दुकान धूं-धूं करके जलने लगा, किसी तरह आस-पास तथा अग्निशमन की मौके पर पहुंची गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन रवि गुप्ता की दुकान में रखी लगभग 10 लाख रुपए के मोबाइल सहित मोबाइल उपकरण आदि जलकर खाक हो गयी। रवि गुप्ता ने शॉर्ट सर्किट से लगी आग की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दिया है पुलिस छानबीन में लग गयी है।

