
रसड़ा (बलिया)। जितिया व्रत महिलाओं ने कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की रात से महिलाओं ने अन्न जल त्याग कर निर्जल रहकर अपने पुत्र और परिवार के सलामती के लिए व्रत रखा। शुक्रवार कोे दिन भर भूखे प्यासे और शाम होते-होते कस्बा की महिलाओं ने श्रीनाथ बाबा सरोवर पर पहुंचकर स्नान ध्यान करने के बाद पूजा आरती किया और अपने पुत्र और परिवार के लिए माता से आशीर्वाद मांगा।

