
बेरुआरबारी (बलिया)। क्षेत्र के श्रीराम शरण इंटर कॉलेज के पूर्व अध्यापक 68 वर्षीय भानु प्रताप सिंह के वाराणसी में इलाज के दौरान निधन की खबर सुन पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी तथा उनके पैतृक गांव बसंतपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लग गया। अध्यापक भानु सिंह काफी मृदुल व मिलनसार व्यक्ति थे। सेवानिवृत के बाद भी उनसे छात्रों व अध्यापको से लगाव बना रहा। इसी क्रम में कैंथवली इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शीला सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यापक विजय शर्मा, सुखद सिंह, अरविन्द सिंह, ब्रजेश सिंह, हरीशचंद साहनी, विजय सिंह, आशीष सिंह, राणा कुणाल सिंह, हरिओम सिंह आदि रहे।