Ballia : सांसद ने 32 छात्राओं को दिया स्मार्ट फोन


बेल्थरारोड।
क्षेत्र के मुस्तरी मेमोरियल माइनारिटी महिला महाविद्यालय तिरनई खिजिरपुर में मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद रविन्दर कुशवाहा एवं राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने क्रमशः कालेज की 32 छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया। स्मार्ट फोन पाते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे। क्षेत्रीय सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि तकनिकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भाजपा की मोदी सरकार ने स्नातक वर्ग के छात्र-छात्राओं को उनके नाम से स्मार्ट फोन तथा टैबलेट कालेजों के माध्यम से वितरित करने का काम कर रही है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा पश्चात छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि इस फोन का शिक्षा के हित में आप सभी सदुपयोग करें, ताकि आपका जीवन सार्थक हो सके। राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि हमारी सरकार बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं की तर्ज पर काम कर रही है। जिसका नतीजा है हर क्षेत्र में बेटियों का योगदान होने लगा है। शिक्षा पर जोर देते हुए छात्राओं से कहा कि शिक्षा के अभाव में पूरी दुनिया में अंधकार ही अंधकार मिलेगा। इसलिए शिक्षा प्राप्त कर अपनी दुनिया को उजाला करने में अपनी कामयाबी हासिल करें। प्रबन्धक अरबाज खां ने आमत्रित अतिथियों के प्रति सभी का आभार प्रकट किया। प्रबन्धक खां ने अपने अतिथियों को मोमेन्टों तथा ऊनी साल देकर सम्मानित किया। सांसद कुशवाहा ने महाविद्यालय में सर्वाधिक नम्बर प्राप्त किये जाने पर सरिता मौर्या, ममता तथा गोल्डी को अलग से सम्मानित किया। राष्ट्रीय गान के बाद समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर कबीर मठ के महन्त अनिलदास, डा0 उमेश कुमार अम्बेडकर, राज बहाुदर यादव, सतीश सिंह, मु0 आजाद खां, मिथिलेश पटेल, आबाद खां, मुरली मनोहर, अवध बिहारी यादव आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : पांच जनवरी को विस निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

Leave a Comment