
बैरिया (बलिया)। अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्याें का शिलान्यास सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त गुरुवार को दिन में 11 बजे करेंगे। वहीं कोरोनाकाल के बाद स्वीकृत ठहराव के क्रम में हरिहरनाथ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर अम्बाला के लिए रवाना करेंगे। उल्लेखनीय है कि सांसद नए यात्री प्लेटफार्म छाजनों का निर्माण कार्य, वेटिंग रूम के छत का पुनर्निर्माण कार्य, एक नम्बर प्लेटफार्म का विस्तार कार्य, स्टेशन पहुंच मार्ग का उन्न्यन कार्य तथा विस्तार, स्टेशन परिसर का सुंदरीकरण सहित लगभग एक दर्जन कार्यांे का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सांसद ने क्षेत्रीय लोगों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भी मौजूद रहेंगे।