
बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल के द्वारा नगर पालिका के महिला सफाईकर्मियों में साड़ी एवं स्वेटर का वितरण किया गय। नगर पालिका के महिला सफाईकर्मियों जिनमे नियमित, संविदा गला और आउटसोर्सिंग महिला सफाईकर्मी को साड़ी एवं स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के सभासद उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार ने कहा कि महिला शक्ति के सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है, हमारे नगर पालिका के महिला कर्मचारी नगर के सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती है जिसके लिए वे प्रशंसा के योग्य है। आज दीपावली के अवकाश के पूर्व दिवस पर हमारे महिला कर्मियों के साड़ी और स्वेटर का वितरण पालिका द्वारा किया गया है। यह नारी शक्ति का वंदन है उनके योगदान का मैं अपने सफाई के प्रति अपने महत्पूर्ण योगदान देने वाली नगर पालिका के नारी शक्ति को नमन करता हूं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक नदीम अहमद, अनिल सिंह, सभासद ललित कुमार, विनोद सिंह, ददन यादव, सतेन्द्र गोड, सूरज तिवारी राजीव रंजन, हीरालाल, अखिलेश सिंह, अमित दूबे, झिंगन, प्रेरक गुप्ता, सुमित मिश्रा, धर्म भारती, दिलशाद अहमद, जितेन्द्र कुमार, शैलेश सिंह, हरिशंकर राय, अनिल गुप्ता, सुशिल गुप्ता, संजय पाण्डेय, विमलेश सिंह, पिंटू गोड, मित्रसेन, अखिलेश सिंह, आदि उपस्थित रहे।