
बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव के बाजार स्थित ट्रांसफार्मर के पास खेत में बुधवार की रात बदमाशों ने युवक की गला काटकर हत्या कर दिया। हत्या का पता उस समय चला जब खेत को जोतने गए ट्रैक्टर चालक खेत मे गया। शव को देख ट्रैक्टर चालक ने शोर मचाया। इसके बाद सैकड़ो की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव के प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शकर तिवारी, क्षेत्राधिकारी एसएन वैश्य बांसडीह कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच मे लग गई है। मृत युवक की शिनाख्त बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव निवासी इरफान 21 वर्ष पुत्र सिराजुद्दीन के रूप में परिजनों व ग्रामीणों ने की। युवक की हत्या किसने की? क्यों की? इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। इस बाबत क्षेत्राधिकार बांसडीह शिवनारायण वैश्य ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि एक युवक का गला काटकर शव बकवा में फेंका गया है। मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी ने बताया कि मामले मे अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

इनसेट
मृतक के पिता सिराजुद्दीन ने बताया कि इरफान उर्फ पप्पू रात्रि मे 8ः20 पर फोन करके बताया की बांसडीह मे किसी के यंहा निमंत्रण मे जा रहा हूं, भोजन करके आऊंगा। देर तक हम इंतजार करते रहे लेकिन वह नही आया देर रात्रि तक हम लोग खोजते रहे, सुबह किसी ने सूचना दिया की आपके पुत्र के शव दशरथ वर्मा के खेत मे पड़ा हुआ है। हम मौके पर पहुंचे तो देखा की मेरे पुत्र का शव खेत पलास्टिक से बंधा हुआ पड़ा है। घटना के बाद मृतक की मां नूरजहां का रोते रोते बुरा हाल है। मृतक चार भाईयो मे सबसे छोटा था, विदेश जाने के लिए तैयारी कर रहा था।