
बलिया। नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को विकास भवन सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता की। उन्होंने अपना सम्पूर्ण परिचय देने के बाद आम जनता के हित में अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। मूल रूप से कौशाम्बी के रहने वाले रविन्द्र कुमार इससे पहले उन्नाव और कन्नौज में डीएम रह चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनसामान्य के लिए शासन की जो योजनाएं हैं, वह हर एक पात्र तक पहुंचे, इसका प्रयास किया जाएगा। जनशिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता पर होगी। अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश रहेगा कि समयसीमा के अंदर जनशिकायतों का निस्तारण करें, कोई टाल-मटोल नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास के लिए जो परियोजनाएं चल रही है समय सीमा में पूरा कराया जाएगा। लंबे समय से जो प्रोजेक्ट लंबित है, उनको भी संज्ञान में लेकर प्रोजेक्ट की समीक्षा करके आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थल की व्यवस्था शासन की प्राथमिकता पर हैं, इनके सम्बन्ध में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। सरकारी योजना का लाभ जनपद वासियों को मिले, इस पर भी पूरा फोकस होगा। मीडिया बन्धुओं की ओर से सहयोग की हमेशा अपेक्षा रहेगी। आपके सकारात्मक सहयोग से और बेहतर ढंग से कार्य होगा।
पहले ही दिन डीएम ने दिखाए सख्त तेवर
डीएसटीओ का एक दिन का वेतन रोकने का दिया आदेश
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अर्थ एवं संख्या अधिकारी (डीएसटीओ) विजय शंकर के मुख्यालय पर अनुपस्थित होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनी और उसके जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता की समस्याए सुनने के दौरान के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता पर लिया जाए और उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। संवेदनशील प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए।

