देवनारायण प्रजापति


बलिया। आजादी के 75 वर्ष बाद भी ऐसे क्षेत्र में विकास से पीछे रहना अपने आप नगर का पिछड़ापन रहा। गणतन्त्र के 74वें वर्ष में विकास के पथ पर अग्रसर होगा नगर पंचायत नगरा पहली बार चेयरमैन चुनेंगे मतदाता, योगी सरकार को मिल रही बधाई…। विकास में पिछड़ा क्षेत्र के 20 हजार आबादी वाले बहुप्रतीक्षित नगरा के दशकों बाद नगर पंचायत होने से दौड़ती विकास से लोग रुबरु होने की उम्मीद लगाए हुए हैं। नगर पंचायत में पहली बार चेयरमैन का चुनाव होना है यहाँ के लोग अपनी मूलभूत जरुरत के लिए प्रतिक्षा में लगे है कि किस तरह रचनात्मक सुसज्जित विकास हो और नगर पंचायत नगरा भी आदर्श कायम कर सके।
