
सहतवार। नगर पंचायत के प्रख्यात योगीराज श्री चैनराम बाबा के यहां चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। महायज्ञ के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें दूर-दराज से आए लाखों लोगों ने मंदिर प्रांगण पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। नौ दिवसीय यज्ञ में पंडित श्री आत्मानंद चौबे द्वारा आचार्य विद्या शंकर पाठक व आचार्य दया शंकर पाठक की मौजूदगी में सभी यजमानांे द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई। चैनराम बाबा शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर 1008 सुखदेव दास जी महाराज ने बताया कि जन सहयोग व इस महायज्ञ में सालों से जुड़े भक्तों के सहयोग से ही यह आयोजन किया जाता है। बाबा के चमत्कारों के विषय में बताया कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से अपनी मुरादे मांगते हैं।

बाबा उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते है। कहा कि क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में बाबा के भक्त मौजूद हैं यहां पर कोई झूठी कसमें नहीं खाता है। वरिष्ठ सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि इस महायज्ञ को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए सभी भक्तों को उन्होंने धन्यवाद दिया। उन्होंने यज्ञ समिति में पधारे चिकित्सा एवं पुलिस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन लोगों के सहयोग के बिना यज्ञ पूर्ण करना कठिन था। बताया कि यह बाबा के प्रति स्थानीय लोगों में अटूट आस्था ही है कि यज्ञ भी अगर नहीं होता है इसके बावजूद भी यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त पूजा अर्चना करते है तथा भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। भाजपा नेता योगेश्वर सिंह ने कहा कि हम सभी आज जो कुछ भी है बाबा के ही आशीर्वाद से सब कुछ संभव हो सका है। मैं अपने सभी कार्यों की शुरुआत बाबा के नाम लेकर ही करता हूं और सारा काम सफल हो जाता है। यह सब बाबा के ही चमत्कार का प्रणिराम है।
भंडारे की अलग-अलग की गयी व्यवस्था
सहतवार। इस बार के महायज्ञ में बाबा के प्रति अटूट आस्था ही है कि अलग-अलग गांवों ग्रामसभा बलेऊर, ग्रामसभा कुसौरा ,ग्राम सभा बघाव, सहतवार बेरवार राजपूतों द्वारा एवं नगर पंचायत के समाजसेवी अजय सिंह के द्वारा भंडारे की अलग-अलग व्यवस्था की गई थी, जिससे कि सभी को प्रसाद आसानी से मिल सके।
महायज्ञ में ये रहे मौजूद
सहतवार। इस महायज्ञ में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर, विधायक विधायक केतकी सिंह, योगेश्वर सिंह, अजय सिंह, परमात्मानंद पांडे, प्रधान शैलेश पासवान, बबलू सिंह, संतोष महाजन, गप्पू प्रसाद, राजकुमार वर्मा, सभासदगण राजेश्वर सिंह, आनंद सिंह, राजा बाबू सिंह, हृदयानंद गुप्ता, रंजीत वर्मा, आशीष गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, नायब वर्मा, सुभाष सिंह, विनय गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, हरिशंकर पांडे, बालेश्वर प्रसाद, रिंकू सिंह, तकई प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, झमन कन्नौजिया इत्यादि की मौजूदगी प्रमुख रूप से रही।